छत्तीसगढ़
रायपुर लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस व रायगढ गोंदिया रायगढ जनशताब्दी एक्सप्रेस में पार्सल बुकिंग की सुविधा
रायपुर
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 12536 रायपुर लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12069/12070 रायगढ गोंदिया रायगढ जन शताब्दी एक्सप्रेस, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से शुरू होने वाली ट्रेनों को रेलवे के माध्यम से बुक किए गए पार्सल और सामान (गैर-पट्टे) माल ढुलाई के लिए अधिसूचित किया जाता है, जिसे पार्सल सेवा के लिए स्केल-आर और सामान के लिए "एल" के रूप में वगीर्कृत किया गया है। उपरोक्त ट्रेनों में जनता के लिए पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे उपभोक्ताओं उपरोक्त गाडियों के माध्यम से अपना पार्सल भेज सकते हैं।