Uttar Pradesh
लोहिया नगर क्षेत्र में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान धसा, एक ही परिवार के 9 लोग दबे

मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बड़ा हादसा हुआ। शहर के जाकिर कॉलोनी में बरसात के चलते तीन मंजिला मकान गिर गया है। इसमें एक ही परिवार के 9 लोगों के दबे होने की सूचना है।
रेस्क्यू अभियान जारी
बचाव अभियान जारी है। मलबे में 8 से10 लोग फंसे हुए हैं। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी के मुताबिक सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है।
35 साल पुराना है मकान
लोहिया नगर क्षेत्र में जाकिर कॉलोनी की गली नंबर सात में यह तीन मंजिला मकान बुजुर्ग महिला नफो का है। करीब 35 साल पुराने इस मकान में नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। पूरा ही परिवार मलबे में दबा है।