छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-नगरीय प्रशासन विभाग में 147 अभियंताओं के तबादले, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी
रायपुर.
राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 147 अभियंताओं की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। विभाग द्वारा मंत्रालय से इस संबंध में तीन अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। स्थानांतरित अधिकारियों में अधीक्षण अभियंताओं से लेकर कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता और उप अभियंता शामिल हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी स्थानांतरित अभियंताओं को सात दिनों के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर विभाग को सूचित करने को कहा है।