मध्यप्रदेश

सरल संयोजन पोर्टल से ऑनलाइन बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान: ऊर्जा मंत्री तोमर

सरल संयोजन पोर्टल से ऑनलाइन बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान: ऊर्जा मंत्री तोमर

भोपाल शहर में अब तक 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने लिया कनेक्शन

भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं हेतु सरल और सुविधाजनक तरीके से त्वरित नवीन बिजली कनेक्शन देने के लिए सरल संयोजन पोर्टल शुरू किया है। इसके माध्यम से भोपाल शहर में घरेलू, गैर घरेलू तथा अस्थाई श्रेणी के लगभग 30 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को घर बैठे ही नवीन कनेक्शन दिए गए हैं।

कंपनी ने विगत जुलाई 2023 से शुरू किये गये ऑनलाइन सरल संयोजन पोर्टल से अब तक अकेले भोपाल शहर वृत्त में 30 हजार 491 नए कनेक्शन प्रदान किये हैं। इनमें 10 किलोवॉट तक के अस्थाई कनेक्शन भी शामिल हैं।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया है कि कंपनी के पोर्टल पर आवेदन करते ही निर्धारित समयावधि में तत्काल नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। नये कनेक्शन लेने हेतु बिजली कंपनी के पोर्टल https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home अथवा Upay एप पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज अपलोड कर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ऑनलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा भी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। ऑनलाइन आवेदन एवं भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत उपभोक्ता को एक एसएमएस के माध्यम से आवेदन की स्वीकृति मिलते ही बिजली कंपनी द्वारा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर विधिवत किए गए ऑनलाइन आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कंपनी की ओर से स्टेप बाय-स्टेप कंफर्मेशन दिया जाएगा। बिजली कर्मचारी द्वारा सर्वे करने के बाद लाइनमेन नये कनेक्शन हेतु मीटर लेकर उपभोक्ता के परिसर में पहॅुंच जाएगा। ऑनलाइन आवेदन में बिजली खंभे से उपभोक्ता के परिसर में स्थापित होने वाले मीटर की दूरी तक सर्विस केबल लगाने की सुविधा सशुल्क मुहैया कराई जाएगी। सरल संयोजन पोर्टल पर आवेदन करने के उपरांत उपभोक्ता के घर या परिसर में कनेक्शन को जारी करने में किसी भी तरह की देरी नहीं की जा सकेगी। यह कार्य बिजली कंपनी द्वारा निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button