रायपुर। प्रदेश में हर दिन कोरोना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 82 नए मरीज़ सामने आए है। वहीं 46 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। आइए देखें पूरी रिपोर्ट –
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 116329 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1946 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1202 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 735 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 48 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।
आज कुल 82 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। बलरामपुर से 22,
बलौदाबाजार से 12,
जांजगीर-चांपा व रायपुर से 11-11,
दुर्ग से 09,
राजनांदगांव से 08,
बिलासपुर से 04,
कोरिया से 03
कोरबा से 02
आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणोंकी भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5842 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।
#COVOD19 UPDATE
आज कुल 82 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई। 46 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/sKfrq4fC1I— Health Department CG (@HealthCgGov) June 18, 2020