Featuredछत्तीसगढ़

एम्स रायपुर ने जारी किया नया अपडेट, स्वस्थ्य विभाग के बुलेटिन के बाद, नांदगांव में मिले 53 मरीज़

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने अभी अभी रोज़ाना की तरह बुलेटिन जारी किया था मगर इसके कुछ देर बाद ही एम्स रायपुर ने नया प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जिसके अनुसार आज एम्स में 58 नए पॉज़िटिव केस मिले है। 
स्वास्थ्य विभाग की कुछ वक़्त पहले कि बुलेटिन पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे 
 
20 जून, 2020। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने 26 रोगियों को छुट्टी दे दी है और पिछले 24 घंटों के दौरान 09 नए COVID-19 सकारात्मक रोगियों को भर्ती भी किया है।
एम्स रायपुर के निदेशक प्रो डॉ नितिन एम नागरकर ने बताया कि वर्तमान में वार्ड में 168 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें 24 गर्भवती महिलाएं, 55 बाल रोगी और 15 आईसीयू मरीज एम्स में शामिल हैं। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में वीआरडी लैब ने 20 जून, 2020 तक 49,973 नमूनों का परीक्षण किया है। लैब प्रतिदिन औसतन 800 से 1000 नमूनों का परीक्षण कर रही है।
पिछले 24 घंटों में एम्स रायपुर में सह-रुग्णता और कोविद 19 की वजह से एक मौत हुई। 19.06.2020 को बिलासपुर के एक 70 वर्षीय पुरुष मरीज को एम्स रायपुर में वेंटिलेटरी सपोर्ट पर अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर से रेफर किया गया था। रोगी को पहले से ही कोविद पॉजिटिव और उन्नत फेफड़े के कैंसर (स्टेज- IV) का पता चल गया था, जिसमें बाएं तरफा बहाव के साथ पूर्ण गति अवरोधक अस्थायी पेसमेकर पर समर्थित था। सभी पुनर्जीवन प्रयासों के बावजूद, उनकी स्थिति और बिगड़ गई और उन्होंने 20.06.2020 को शाम 4.30 बजे अपनी बीमारी के कारण दम तोड़ दिया।
प्रो नागरकर ने कहा  वीआरडी लैब के अनुसार, 58 नमूने 20.06.2020 को शाम 7.30 बजे तक सकारात्मक पाए गए। इनमें राजनांदगांव 53 और से दुर्ग 05 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button