जिला देवरिया उत्तर प्रदेश,रिपोर्टिंग मेघा तिवारी : विकास खण्ड भलुअनी के प्राथमिक विद्यालय बढ़पुरवा तथा प्राथमिक विद्यालय बरडीहा नथमल में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक सहित सभी अध्यापकों से विद्यालय के शैक्षिक परिवेश के बारे में जाना तथा नवीन नामांकन से आए बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु बच्चों को काफी,कलम,रबर, पेंसिल आदि का वितरण किया गया साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी कक्षाओं में जाकर शैक्षिक गुणवत्ता एवं बच्चों के अधिगम स्तर के बारे में जानकारी लिया साथ ही रोचक क्रियाविधि द्वारा पढ़ाए जाने पर बढ़पुरवा की सहायक अध्यापिका सुश्री स्नेहा यादव को अभिप्रेरित भी किया।बीईओ ने स्वयं बच्चों के बीच जाकर उनको अंग्रेजी वर्णमाला में ए,बी,सी,डी पढ़ाया और बच्चों की प्रतिक्रिया को सकारात्मक बताया। इस मौके पर प्रधान पति श्री गणेश गुप्ता व बरडीहा नथमल के प्रधानाध्यापक प्रियव्रत सिंह उपस्थित रहे।