छत्तीसगढ़
नाली में मिला अज्ञात युवक का शव
जगदलपुर
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत भंगाराम चौक के पास नाली मे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतक युवक की पहचान के लिए पूछताछ की लेकिन अब तक मृतक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथरागुड़ा भंगाराम चौक के पास जहां सीआरपीएफ जवानों के साथ ही डीआरजी, जिला बल, एसटीएफ के अलावा अन्य बल के कैंप में जवान मौजूद रहते हैं। आज रविवार की सुबह घूमने निकले जवानों ने नाली में एक अज्ञात शव को देखा, जिसके बाद अपने साथियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जवानों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भिजवा दिया है। लेकिन अभी तक मृतक की कोई भी पहचान नहीं हो पाई है।