वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jug Jiyo) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में इन दोनों सितारों ने मशहूर मैगजीन के साथ फोटोशूट करवाया. इस दौरान वरुण धवन ने कियारा के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसे देखकर एक्ट्रेस दंग हो गईं.
कियारा और वरुण धवन (Varun Dhawan) ने ये फोटोशूट कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन के लिए करवाया. इस दौरान कियारा लाइट पिंक कलर का शिमरी ड्रेस पहने नजर आईं तो वहीं वरुण धवन व्हाइट शर्ट में दिखे. फोटोशूट का छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अचानक कर लिया किस
इस वीडियो में कियारा (Kiara Advani) और वरुण एक दूसरे को देखकर कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद कियारा और वरुण कैमरे में देखते हैं. जिसके बाद वरुण अचानक कियारा को किस कर लेते हैं. वरुण के ऐसा करते ही कियारा चौंक जाती हैं
खुद शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को कियारा और वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘और ऐसे हैं कुकू और नैना.’
प्रमोशन में जुटे सितारे
कियारा और वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में जोरो-शोरों से जुटे हुए हैं. आए दिन सितारों प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए स्पॉट हो जाते हैं. इस फिल्म का एक गाना ‘नाच पंजाबन’ काफी चर्चा बटोर रहा है. इस गाने में वरुण, कियारा, नीतू कपूर और अनिल कपूर पंजाबी गाने पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.