Featuredछत्तीसगढ़

सोनिया गाँधी जनसंपर्क यात्रा के तहत ज़मीनी स्तर पर लगातार विधायक विकास उपाध्याय आम जन से मिलकर हर छोटी बड़ी समस्या का कर रहे है त्वरित निदान

 

रायपुर (छत्तीसगढ़) दिनांक 06.07.2022

अपने विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचकर उनकी सभी छोटी बड़ी समस्याओ के निस्तारण को प्रयासरत विधायक विकास उपाध्याय अपने कार्यक्रम सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा के दौरान आज भारी बारिश मे शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 के अन्तर्गत मारुति लाइफ स्टाइल के सामने , जनहित चौक, कबीर चौक , ब्राह्मण पारा, और ढीमर पारा क्षेत्र में लोगों से की मुलाकात कर उनकी समस्याओ का त्वरित समाधान किया।

साथ ही मारुति लाइफ स्टायल के सामने की अव्यवस्थित नाली मे हर बारिश मे जलभराव होता था जिस से रहवासियो को परेशानी होती थी, रहवासियो की परेशानी को देखते हुए विधायक द्वारा उस नाली का पुनः निर्माण कराया जा रहा है, जिसका आज विधायक महोदय ने जायज़ा लेकर जनता को इस परेशानी से जल्द ही निजात मिले इसके लिए निगम के अधिकारियो को निर्देशित किया।

पश्चिम विधानसभा के युवा विधायक विधायक विकास उपाध्याय सर्वप्रथम जनसेवा को महत्व देते है आमजन की हर छोटी बड़ी समस्याओ व सुझाव को सुनकर उसका निराकरण करते है, जिसका उदाहरण है कि बारिश मे भीगते हुए सोनिया गाँधी जनसंपर्क यात्रा के तहत अपने क्षेत्र के आम जन से स्वयं मिलकर उनकी समस्याओ का समाधान कर रहे है बारिश के मौसम मे कई जगह जलभराव व बिजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है, निगम के अधिकारियो को ऐसी स्थिति से निपटने सुझाव निर्देशित कर जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना उठाना पड़े इसके लगातार प्रयासरत है.

सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा के तहत विधायक विकास उपाध्याय अपने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डो का दौरा कर सभी वार्डो के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच कर उनकी हर छोटी बड़ी समस्याओ का निदान त्वरित करा रहे है आमतौर पर बहुत ही कम देखा जाता है कि कोई विधायक इस तरह सुबह-सुबह ही लोगो से मिलकर कर उनकी समस्याओ का निराकरण करे.

अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्त मूलभूत सुविधाओं के प्रति पूर्णरूप से संजीदा विधायक विकास उपाध्याय का क्षेत्रवासियो ने भी उनकी समस्याओ का निस्तार होने पर अपने संवेदनशील विधायक का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button