नहाने के बाद तुरंत सिंदूर लगाना अशुभ, एक लापरवाही बिगाड़ देगी आपका सुखी संसार
वास्तु। हिंदू समाज में सिंदूर का विवाहित महिला के जीवन में खास महत्व है। पति की सलामती और सुख-समृद्धि और लंबी आयु के लिए महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर भरती आई हैं। आज के वास्तु टिप्स में बात करेंगे सिंदूर लगाने के तरीके की तो चलिए
सिंदूर को नहाने के बाद लगाने से बचें
अगर नहाने हुए आपके अपने बाल धोएं हैं, तो ऐसी अवस्था में बालों में सिंदूर नहीं लगाएं।
नहाने और बाल धोने के तुरंत बाद सिंदूर ना लगाकर कुछ देर बाद ही सिंदूर लगाएं।
गीले बालों में सिंदूर लगाने से हमेशा बुरे विचार मन और दिमाग में आते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि सुहागिन महिलाएं हमेशा मांग के बीचों-बीच ही सिंदूर लगाएं।
कभी भी किसी दूसरी महिला के सिंदूर से भूलकर भी अपनी मांग का नहीं भरें. इससे पति को आर्थिक समस्या हो सकती है।
कभी भी अपना सिंदूर भी किसी अन्य सुहागिन महिला को ना दें, ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
सिंदूर हमेशा अपने या पति के पैसों से ही खरीदना चाहिए।