रेल यात्री कृपया ध्यान दें …फिर ट्रेन कैंसिल, जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेनें रद्द की गई
जबलपुर
रेल पटरियों की मरम्मत का काम लगातार चल रहा है। इस कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में उमरिया स्टेशन में प्री-एनआई का काम होगा। इस वजह से रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को रद्द करने और मार्ग बदलने का निर्णय लिया है। इसमें जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेनें भी रद्द की गई है।
जबलपुर से रवाना होकर उमरिया होते हुए सांतरागाछी जाने वाली 20827 ट्रेन को 29 अगस्त और पांच सितम्बर को रद रहेगी। वहीं ट्रेन 20828 सांतरागाछ़ी-जबलपुर को 28 अगस्त और चार सितम्बर को सांतरागाछी से रद्द रहेगी।
इसके अलावा 27 अगस्त से पांच सितम्बर तक ट्रेन 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वहीं 28 अगस्त से 06 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।
वहीं ट्रेन 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 27 अगस्त से 4 सितम्बर तक परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होते हुए जाएगी। ट्रेन 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
जबलपुर-कटरा एक्सप्रेस के समय में बदलाव
जबलपुर स्टेशन से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन जबलपुर-कटरा एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने बदलाव कर दिया है। ट्रेन 01707 जबलपुर से कटरा स्पेशल ट्रेन जबलपुर स्टेशन से अभी सुबह 6 बजे रवाना होती है, लेकिन इब इसे ट्रेन को सुबह 5:25 बजे पर रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा में अब सुबह 6:45 बजे, दमोह में सुबह 8:10 बजे, सागर में सुबह 9:15 बजे पर पहुंचेगी। आगासोद से कटरा तक के समय-सारिणी कोई बदलाव नहीं किया गया है। नया समय दो सितंबर से लागू होगा।