खत्म हुआ 19 साल का इंतजार, गोल्डन ब्वॉय नीरज की ‘चांदी’, जश्न में डूबा देश, पीएम मोदी बोले- भारतीय खेलों के लिए खास पल
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारतवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया है। उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वो इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। साथ ही इस प्रतियोगिता में कोई भी पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष हैं। नीरज की इस जीत के बाद देशवासी जश्न में डूब गए हैं और सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांत लग चुका है। भारतीय सेना से लेकर प्रधानमंत्री मोदी और पहलवान बजरंग पूनिया तक कई दिग्गजों ने नीरज को बधाई दी है।
पीएम मोदी ने लिखा “हमारे सबसे खास एथलीट में से एक के द्वारा शानदार उपलब्धि। विश्व चैंपियनशिप में एतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई। भारतीय खेलों के लिए यह पल खास है। आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए नीरज को शुभकामनाएं।”