नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के महानिदेशक को जेल अधीक्षक और उपाधीक्षक के कार्यालयों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश एक अदालत ने दिया है। अदालत ने इस आदेश में कहा, “जेलों में अधीक्षक/उप अधीक्षक के कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने से जेल अधिकारियों के खिलाफ किसी भी झूठे आरोप को दूर किया जा सकेगा। यह इन कार्यालयों के कामकाज में पारदर्शिता को और प्रदर्शित करेगा।”
गौरतलब है कि 27 मार्च को जेल में उपाधीक्षक के कमरे के अंदर एक कैदी के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी की तिहाड़ जेल में हाल ही में कई विवाद हुए। जेल से जुड़े 40 से अधिक अधिकारियों पर पिछले एक साल के दौरान विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कैदियों को कथित रूप से लाभ पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
तिहाड़ जेल अपने अधिकारियों को कैदियों को सुविधाएं प्रदान करते हुए पकड़े जाने के बाद अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहा है। इसी के सन्दर्भ में कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है।