रायपुर। दिनाक 1.08.22 को 13 साल की बच्ची के गुम होने की शिकायत राजेंद्रनगर उरला निवासी मां और पिता ने थाना उरला में दर्ज कराई थी। जो थाना में रिपोर्ट अप क्र 359 / 22, धारा 363 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया। लड़की के मां बाप ने बताया था की बच्ची दोपहार को घर से आसपास गई पर वापस नहीं लौटी है। जिससे मां बाप का रो रो कर हाल बेहाल था।
छोटी बच्ची के गुम होने के मामले की गंभीरता के हिसाब से उरला पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और दो दिनों तक सभी संभावित जगहों पर पुलिस ने ढूंढा आखिरकार कसडोल के पास एक गांव में लड़की के परिचित के घर पुलिस पंहुची जंहा लड़की मिल गई। बच्ची से पूछने पर परिजनों के डाटने से नाराज होकर वहा आना बताई। पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बच्ची को वापस पाकर पुलिस को बहुत धन्यवाद किया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उप निरी. रामावतार यदु और वीरेंद्र कर की भूमिका सराहनीय रही है।