Featuredछत्तीसगढ़

सिरपुर में दिव्य गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

 

महासमुंद। सिरपुर के गंधेश्वरनाथ मंदिर के तट पर आयोजित दिव्य गंगा आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर पहली बार इसका आयोजन हुआ है। इसे लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा। आरती में उदघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।


संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की पहल पर ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में रविवार की शाम दिव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने श्रद्धालु परिवार के साथ सिरपुर पहुंचे थे। पुरोहित पंडित पंकज तिवारी व विद्वान पंडितों के सानिध्य में मुख्य यजमान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने दिव्य आरती की। गंगा आरती को लेकर श्री गंधेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी सिरपुर, श्रीअतिरुद्रात्मक महायज्ञ समिति सिरपुर व बोलबम सेवा समिति द्वारा दीपक की व्यवस्था की गई थी। आयोजन समिति के दाउलाल चंद्राकर, बाबूलाल साहू, थनवार यादव, नुकेश चंद्राकर मंगलू ढीमर, सुखीराम हिरवानी, बाबूलाल ध्रुव, मोहन वर्मा, शशि शर्मा, जयंत गोयल, आरएस माली, शिवशंकर अग्रवाल के साथ ही राजेश नायक, भाउराम साहू, बद्री लड्ढा, मूलचंद लड्ढा, बसंत पदमवार, यादराम चंद्राकर, जागेश्वर चंद्राकर आदि व्यवस्था में सुबह से जुटे रहे। गंगा आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में कांशी व बनारस जैसा नजारा दिखा।

गंगा आरती में चार पीढ़ी हुए शामिल

ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में गंगा आरती के बाद हुई बारिश ने श्रद्धालुओं को गदगद कर दिया। वहीं सिरपुर में पहली बार आयोजित गंगा आरती में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के चार पीढ़ी भी शामिल हुए। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के साथ ही उनके दादा-दादी, माता-पिता व उनके पुत्र-पुत्री शामिल हुए। इसके अलावा क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने। घंटों तक चली गंगा आरती के भक्तिमय माहौल में लोग खो गए थे। सिरपुर के महानदी तट पर माहौल देखते ही बन रहा था।

सावन के अंतिम सोमवार को किया जलाभिषेक

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सावन महीने के अंतिम सोमवार को कनेकेरा के मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किया। यहां लगातार सावन महीने के सोमवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर पहुंचकर जलाभिषेक कर विशेष पूजा में शामिल हुए। आज सोमवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर कनेकेरा पहुंचे और जलाभिषेक किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button