Featuredtechnology

Motorola ने लॉन्च किया 13 हजार रुपये से सस्ता Smartphone! जबरदस्त है कैमरा और बाकी फीचर्स

 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने एक नया स्मार्टफोन, Moto G32 भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन आज यानी 9 अगस्त, 2022 को ही फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लॉन्च किया गया है। कमाल के कैमरे और जबरदस्त फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यही है कि इसकी कीमत काफी कम है। एक मिड रेंज स्मार्टफोन, मोटोरोला का Moto G32 13 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Moto G32 Sale Date

मोटोरोला के Moto G32 को आज यानी 9 अगस्त, 2022 को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लॉन्च किया गया है और इसलिए ये जाहिर-सी बात है कि इसे फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा। मोटोरोला के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को आप 16 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

मोटोरोला का यह ब्रांड न्यू स्मार्टफोन, Moto G32 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके सिंगल वेरिएंट को खरीदते समय अगर आप HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा जिसके बाद आपके लिए इस फोन की कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी।

Moto G32 Specifications

मोटोरोला ने अपने 4G स्मार्टफोन, Moto G32 को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के सिंग वेरिएंट में लॉन्च किया है। Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर चलने वाले मोटोरोला के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का दूसरा और 2MP का तीसरा सेंसर शामिल है। ये फोन 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस है. 6.55-इंच के फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button