Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 2 आईपीएस अधिकारी सहित 27 पुलिसकर्मियों को मिलेगा मेडल, देखें लिस्ट

 रायपुर। भारत सरकार ने पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले पदकों को ऐलान कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर कार्य के दौरान साहस का प्रदर्शन करने वाले छत्तीसगढ़ के 27 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इनमें पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री से 15, विशिष्ठ सेवा के लिए दो पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस मैडल और सराहनीय सेवा के लिए 10 पुलिस कर्मियों को पुलिस मैडल से सम्मानित किया जाएगा।

इनमें इस बार सबसे अधिक 15 अधिकारियों और जवानों को वीरता पदक याने गलेंट्री अवार्ड दिया गया है। गलेंट्री अवार्ड पाने वालों में दुर्ग एसपी डॉ0 अभिषेक पल्लव, मालिक राम इंस्पेक्टर, एलरिक लकड़ा एसआई, महेद्र पोटाई एसआई, सुके रामनाद एचसी, स्व0 जयलाल उईके एचसी, स्व0 कनरे उसेंडी सीटी, स्व0 श्यामकिशोन शर्मा एसआई, रामअवतार पटेल एएसआई, जुलेश्वर सोनवानी पीएल कमांडर, हजारे लाल मौर्या एएसआई, सुकुराम नरेटी एसआई, बलराम उसेंडी एसआई, राजकुमार सालाम एचसी, हरिशंकर प्रसाद कंवर इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा विशिष्ट सेवा पदक में आईजी संजीव शुक्ला और विष्णु प्रसाद देशमुख का नाम शामिल हैं तो वहीं सराहनीय सेवाओं के लिए आईजी ओपी पाल, सुंदरराज और राजेश कुकरेजा का नाम शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button