Featuredछत्तीसगढ़

इस कंपनी ने लॉन्च किया सोलर चार्जिंग वाला हेडफोन, 80 घंटे के बैटरी बैकअप का किया गया दावा

 यदि आप भी हेडफोन की बार-बार चार्ज होने वाली बैटरी से परेशान हैं तो अब आपकी परेशानी खत्म हो गई है। Adidas ने सोलर पावर के साथ Adidas RPT-02 SOL वायरलेस हेडफोन को लॉन्च कर दिया है। Adidas RPT-02 SOL को सोलर और बिजली दोनों से चार्ज किया जा सकता है। इसमें कॉल रिजेक्ट करने और वॉल्यूम कंट्रोल के लिए बटन भी दिए गए हैं। Adidas RPT-02 SOL के साथ 45mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। Adidas ने अपने इस सोलर पावर वाले हेडफोन की बैटरी को लेकर 80 घंटे के बैकअप का दावा किया है।

Adidas RPT-02 SOL की कीमत
Adidas RPT-02 SOL की कीमत 18,000 रुपये रखी गई है Adidas RPT-02 SOL को नाइट ग्रे और सोलर येल्लो कलर में खरीदा जा सकेगा। Adidas RPT-02 SOL की बिक्री 23 अगस्त से होगी। Adidas RPT-02 SOL को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है। इसमें ब्लूटूथ v5.2 दिया गया है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकेगा

Adidas RPT-02 SOL की स्पेसिफिकेशन
Adidas RPT-02 SOL एक फ्लैगशिप हेडफोन है जिसमें 45mm का डायनेमिक ड्राइवर है। इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 20–20,000Hz है और सेंसटिविटी रेटिंग 105dB है। इसके साथ माइक्रोफोन है और इसमें कंट्रोल नोब भी दिए गए हैं। हेडफोन के साथ लाइट इंडिकेटर भी है। Adidas RPT-02 SOL के सबसे ऊपर सोलर पैनल दिया गया है जिससे यह हेडफोन चार्ज होगा। इस सोलर पैनल को Powerfoyle सोलर चार्जिंग पैनल नाम दिया गया है जिसे स्वीडन की कंपनी Exeger ने तैयार किया है। यह पैनल नेचुरल और आर्टिफिशियल दोनों लाइट को कैप्चर करने में सक्षम है। इस हेडफोन के कूशन और ईयरकप को धोया जा सकेगा। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट है और इसका कुल वजन 256 ग्राम है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button