मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में स्वर्गीय वामनराव लाखे(Late Vamanrao Lakhe) की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम और सहकारिता के क्षेत्र में वामनराव लाखे के अमूल्य योगदान को याद किया। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में सहकारिता के माध्यम से वामनराव लाखे ने किसानों सहित लाखों लोगों के आर्थिक विकास की मजबूत आधारशिला रखी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सहकारिता की नींव रखते हुए रायपुर (Raipur) में सहकारी बैंक Cooperative bank)की स्थापना की। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में जन-जागरण के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। खादी के प्रचार-प्रसार के साथ शिक्षा के विकास के लिए भी वे सक्रिय रहे। वे आजीवन सहकारी संगठनों की मजबूती के लिए लगे रहे। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज सहकारिता के माध्यम से लाखों लोगों के रोजगार और आगे बढ़ने का सपना सच हो रहा है।