अन्यखबरें

अमेज़न पर टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप पर पाएं 44% तक की छूट

Best Laptop खरीदना है तो अमेजन बेस्ट जगह है क्योंकि यहां हर दिन कोई न कोई सेल चलती ही रहती है और डिस्काउंट की बरसात होती रहती है। यहां हम कुछ अच्छे लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं जो दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ ज्यादा रैम से लैस होते हैं। ये सभी पतले और लाइटवेट हैं जिससे इन्हें कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकेगा। इनमें आपके ऑफिस का सारा काम हो जाएगा और बच्चों के प्रोजेक्ट्स भी बन जाएंगे। इनमें से बेस्ट ऑप्शन को आप अपनी बहन को गिफ्ट भी कर सकते हैं।

Amazon Mega Electronics Sale के दौरान इन्हें 44% तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। इन सभी को 2,500 रुपये से कम की EMI पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर आपके पास पुराना लैपटॉप है तो उसे एक्सचेंज करने पर 11,000 रुपये तक का ऑफर भी मिल जाएगा।

बंपर बचत के साथ खरीदें ये टॉप ब्रैंड्स के Tablets    यहां से खरीदें

Acer [Smartchoice] Aspire Lite Thin and Light Laptop:

इस लैपटॉप को 44% फ्लैट डिस्काउंट के साथ 26,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी MRP 47,990 रुपये है। इसे हर महीने 1,309 रुपये देकर भी ऑर्डर किया जा सकेगा। Acer Aspire Lite Laptop में एएमडी राइजन 3 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी दी गई है। यह प्रीमियम लुक के साथ डिजाइन किया गया है और यह काफी लाइटवेट है जिससे इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकेगा। इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

Dell [Smartchoice] 15 Thin & Light Laptop:

इस लैपटॉप में ऑफिस के सारे टास्क स्मूदली पूरे किए जा सकेंगे। इसमें 12 जनरेशन इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। Dell 15 Laptop बेहद ही पतला और लाइटवेट है जिससे इसे मीटिंग के लिए आसानी से कैरी कर पाएंगे। इसमें विंडोज 11 दिया गया है और साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी उपलब्ध है। 8 जीबी की रैम और 512 जीबी की स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। इसका कीबोर्ड स्पिल-रेस्सिटेंट है जिससे अगर कुछ गिर जाता है तो वो आसानी से साफ हो जाएगा।

ASUS Vivobook 15:

इस लैपटॉप में 15.6 इंच का एफएचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तो क्लियर होगी ही और साथ ही अगर आपको बिंज वॉचिंग का शौक है तो उसका मजा दोगुना हो जाएगा। ASUS Vivobook 15 लाइटवेट है और इसमें मल्टीटास्किंग के लिए इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 70,990 रुपये है जिसे 35% डिस्काउंट के साथ 45,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे हर महीने 2,230 रुपये देकर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

HP Laptop 15s:

इस लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी दी गई है। HP Laptop 15s में 15.6 इंच का फुलएचडी स्क्रीन दी गई है जिससे क्रिस्प और क्लियर विजुअल्स मिलेंगे। बेहतर प्रोडक्टिविटी के लिए 10-कोर 12 जनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी की दमदार रैम दी गई है। इसके अलावा हाई-क्वालिटी परफॉर्मेंस के लिए इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स इंटीग्रेटेड है। इससे गेमिंग और क्रिएटिव टास्क भी सही से पूरे हो जाते हैं।

Lenovo IdeaPad 1 Thin and Light Laptop:

अगर आपको 30,000 रुपये की रेंज में लैपटॉप खरीदना है तो Lenovo IdeaPad 1 सही ऑप्शन रहेगा। इसमें एएमडी राइजन 3 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की रैम दी गई है जो परफॉर्मस को बेहद ही स्मूद बनाती है। इसके अलावा 512 जीबी एसएसडी दी गई है। यह काफी पतला और लाइटवेट है जिसे लैपटॉप बैग में कैरी किया जा सकेगा। यह विंडोज 11 होम से लैस है। इसमें एचडी ऑडियो, एंटी ग्लेयर कोटिंग और मेमोरी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button