मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी ध्वजारोहण संबंधी आदेश अनुसार विभिन्न जिलों में उप-मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीगण 15 अगस्त 2024 को विभिन्न जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में , उप – मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सागर में , मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर , मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल रीवा , मंत्री करण सिंह वर्मा सिवनी, मंत्री उदय प्रताप सिंह कटनी , मंत्री श्रीमती संपतिया उईके सिंगरौली , मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर , मंत्री रामनिवास रावत दमोह , मंत्री एदल सिंह कंषाना दतिया , मंत्री सुनिर्मला भूरिया मंदसौर , मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुना , मंत्री विश्वास सारंग हरदा , मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा शाजापुर , मंत्री नागर सिंह चौहान आगर , मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शिवपुरी , मंत्री राकेश शुक्ला अशोकनगर , मंत्री चैतन्य काश्यप राजगढ़ ,मंत्री इंदरसिंह परमार बड़वानी में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर सीहोर , राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी खंडवा , राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल सीधी , राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल उज्जैन , राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल विदिशा , राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पवार रायसेन में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बैतूल , राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी डिंडोरी , राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर और राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह मैहर में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी। शेष जिलों देवास , शहडोल , रतलाम, झाबुआ, सतना, धार ,भिंड, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बालाघाट, अलीराजपुर, बुरहानपुर , मंडला , छतरपुर , नीमच , नरसिंहपुर, खरगोन, निवाड़ी, उमरिया, पांढुर्णा, श्योपुर , पन्ना, टीकमगढ़ और मऊगंज में कलेक्टर ध्वजारोहण कर संदेश का वाचन करेंगे।