सरकार ने एएसपी और डीएसपी वर्ग के 39 अफसरों का तबादला जारी किया
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार ने एएसपी और डीएसपी वर्ग के 39 अफसरों का तबादला करते हुए नवीन पदस्थापना जारी की है। राज्य सरकार ने इस तबादला सूची में जहां रायपुर जिले के एक दर्जन अधिकारियों का वही महासमुंद जिले के 3 पुलिस अधिकारियों का अन्य जिलों में तबादला किया है। जारी सूची के अनुसार महासमुंद जिला मुख्यालय के उप पुलिस अधीक्षक कल्पना वर्मा का तबादला नगर पुलिस अधीक्षक माना रायपुर के रूप में हुआ है, तो नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर मंजुलता बाज को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महासमुंद बनाया गया है। इसी तरह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागबाहरा कपिल चंद्रा का तबादला अनुविभागीय पुलिस अधिकारी किरंदुल दंतेवाड़ा किया गया है, तो वहीं अब उनके स्थान पर प्रतिभा चंद्रा उप पुलिस अधीक्षक कोंडागांव को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बागबाहरा बनाया गया है। इसी तरह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली विकास पाटले का स्थानांतरण अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुटरु बीजापुर किया गया है, तो उनके स्थान पर अभिषेक केसरी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुरूद धमतरी को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली बनाया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर शहर सुखनंदन राठौड़ का तबादला सहायक पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अतरिक्त प्रभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस पुलिस मुख्यालय रायपुर किया गया है । सहायक पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अतरिक्त प्रभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम रायपुर अभिषेक माहेश्वरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवम क्राइम रायपुर बनाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलोदाबाजार पीतांबर पटेल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल रायपुर बनाया गया है। उप पुलिस अधीक्षक चिट फंड और वित्तीय कम्पनियो के नियंत्रण प्रकोष्ठ रायपुर रेंज अमित पटेल को नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पदस्थापित किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू को नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रायपुर बनाया गया है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा को उप पुलिस अधीक्षक क्राइम रायपुर ,उप पुलिस अधीक्षक (बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा बलरामपुर को उप पुलिस अधीक्षक अजाक रायपुर बनाया गया है।