राज्य सरकार की ‘हमर बेटी-हमर मान’ अभियान, दी जाएगी गुड टच और बैड टच की जानकारी, भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण पहल
रायपुर। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की शुरुवात करने जा रही है। दरअसल, राज्य सरकार “हमर बेटी- हमर मान” अभियान शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभियान की घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि ” जिस समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त हो, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।” महिला सुरक्षा के लिए Helpline नंबर शुरू किया जाएगा। इसके साथ स्कूलों में जाकर महिला पुलिस बच्चियों को गुड टच और बेड टच की जानकारी देगी
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर ‘हमर बेटी, हमर मान’ के नाम से महिला सुरक्षा के लिहाज से सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी है। उन्होंने हेल्प लाइन शुरू करने के साथ ही गर्ल्स स्कूल, कॉलेजों तथा महिलाओं/युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग की जाने की जानकारी दी है। इसके साथ ही स्कूलों में जाकर महिला पुलिस बच्चियों को गुड टच और बेड टच की जानकारी देगी। इसके अलावा ऐसे अपराधों की शिकायतों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाने की बात कही है।