4 माह छकाने के बाद मुम्बई में धराए साढ़े 17 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की ठगी
बिलासपुर। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के नाम पर शहर के युवक प्रतीक से 17 लाख 58 हजार की ठगी करने के बाद बीते 4 माह से पुलिस को छका रहे 2 आरोपी अंततः कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े गए मुम्बई से दबोचे गए आरोपी निमेष व रौनक के विरुद्ध कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रतीक दामा पिता प्रताप दामा उम्र 24 साल निवासी जगमल चौक के पास टिकरापारा ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी निमेश अशोक ठक्कर पिता स्व. अशोक ठक्कर उम्र 30 साल व रौनक ठक्कर पिता स्व. अशोक ठक्कर उम्र 29 साल पता मकान नंबर 09 न्यू माताजी बिल्डींग प्रथम फलोर मुलूंड थाना मुलुंड मुम्बई महाराष्ट से 5 वर्ष पूर्व मुम्बई महाराष्ट्र मे पढाई करने के दौरान जान पहचान हुई थी शेयर मार्केट मे काम करने वाले निमेश अशोक ठक्कर एवं रौनक ठक्कर ने उसे शेयर में पैसा डबल करने का झांसा दिया गया तत्पश्चात बीते 25 जनवरी से 14 जुलाई के मध्य निमेश अशोक ठक्कर एवं रौनक ठक्कर के एकाउंट मे प्रार्थी द्वारा अपने एकाउंट से 17 लाख 58 हजार रूपये अलग अलग खाते मे शेयर मार्केट मे लगाने के नाम पर ट्रांसफर किया गया।
पैसे पाकर दोनो आरोपी प्रार्थी को रकम बढ़ने का झांसा देते रहे अंततः आरोपियों द्वारा पैसा वापस मांगने पर प्रार्थी को पैसा वापस नही किया गया जिसके बाद धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान आरोपी निमेश अशोक ठक्कर एवं रौनक ठक्कर का पतासाजी हेतू थाना प्रभारी भारती मरकाम के द्वारा थाने मे उप निरी. रविन्द्र कुमार यादव, प्रधान आर. निर्मल सिंह ठाकुर, दीपक केरकेट्टा का टीम गठीत कर मुम्बई महाराष्ट रवाना किया गया था, जो उक्त आरोपी घटना दिनांक के 4 माह तक आरोपी निमेश अशोक ठक्कर और रौनक ठक्कर अपना लोकेशन बदल बदल कर पुलिस को छका रहा था अन्तत: थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर द्वारा 06 दिन तक मुम्बई महाराष्ट्र मे डेरा लगाकर लगातार एसीसीयू साईबर सेल से लोकेशन प्राप्त कर आरोपीयो को काफी मसक्कत के साथ मुम्बई महाराष्ट से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बिलासपुर पेश किया गया है