छत्तीसगढ़ का नाम किया रौशन, आकर्षि कश्यप ने 36वें राष्ट्रीय खेल में जीता GOLD
रायपुर। 36 वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ ने बैडमिंटन में गोल्ड हासिल किया है। आकर्षी कश्यप ने छत्तीसगढ़ को ये गोल्ड दिलाया है। बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल में आकर्षी कश्यप ने मालविका बंसोड़ को हराया।
फाइनल में आकर्षी कश्यप ने मालविका बंसोड़ का मुकाबला करते हुए पहले सेट में दबदबा बनाकर 21-8 से जीत दर्ज की। वहीं मालविका ने दूसरे सेट में वापसी की और शुरुआती बढ़त बना ली। यह मैच काफी कठिन रहा और मालविका ने मुकाबला करते हुए मैच में 20 -20 की बराबरी कर ली, मगर आकर्षि ने आतिशी पारी खेलते हुए दो अंक बनाया और 22-20 से यह पारी जीतकर महिला एकल मेंगोल्ड अपने नाम कर लिया। स्कोर – 21-8, 22-20
गौरतलब है कि इससे पूर्व आकर्षी ने सेमीफइनल मुकाबले में तान्या हेमंत को 21-13, 21-15 से परास्त किया था। बता दें कि आकर्षी और मालविका दोनों की ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ में ही हुई है, दोनों खिलाड़ियों के बीच कई दफा टक्कर हो चुकी है।