विदेश

बांग्लादेश में जमात-ए- इस्लामी के गढ़ मेहरपुर में उपद्रवियों ने इस्कॉन मंदिर में लगाई आग, गर्भगृह में की लूटपाट

ढाका

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से बांग्लादेश में अशांति बेकाबू हो गई है। बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश के 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सोमवार को भीड़ ने तोड़फोड़ की।

लालमोनिरहाट सदर जिले में, भीड़ ने कल शाम तेलीपारा गांव में लालमोनिरहाट पूजा उडजापान परिषद के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की। उन्होंने जिले के पूजा उडजापान परिषद के नगरपालिका सदस्य मुहिन रॉय के स्वामित्व वाली एक कंप्यूटर दुकान में भी तोड़फोड़ और लूटपाट की।

बांग्लादेश में पाकिस्तान के सरेंडर से जुड़ी मूर्तियां दंगाइयों ने तोड़ी, थरूर बोले- माफी के लायक नहीं

बांग्लादेश (Bangladesh) में सियासी उठापठक और तख्तापटल के बाद देश के अलग-अलग इलाकों से तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक तरफ अराजकता फैलने के बाद मुल्क में सैकड़ों मौतें हुईं, तो वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय स्मारकों को निशाना बनाया. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां राष्ट्रीय स्मारक को नुकसान पहुंचाया गया है. मुजीबनगर में स्थित 1971 शहीद मेमोरियल स्थल पर मौजूद मूर्तियों को तोड़ा गया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस घटना पर चिंता जताई है और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कानून और व्यवस्था बनाने की गुजारिश की है.

शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "साल 1971 में मुजीबनगर में शहीद स्मारक परिसर में स्थित मूर्तियों को भारत विरोधी उपद्रवियों द्वारा नष्ट किए जाने की ऐसी तस्वीरें देखना दुखद है. यह घटना कई जगहों पर भारतीय सांस्कृतिक केंद्र, मंदिरों और हिंदू घरों पर हुए अपमानजनक हमलों के बाद हुई है, जबकि ऐसी खबरें भी आई हैं कि मुस्लिम नागरिक अन्य अल्पसंख्यक घरों और पूजा स्थलों की रक्षा कर रहे हैं.'

शशि थरूर ने आगे कहा कि कुछ आंदोलनकारियों का एजेंडा बिल्कुल साफ है. यह जरूरी है कि मोहम्मद यूनुस और उनकी अंतरिम सरकार सभी बांग्लादेशियों और हर धर्म के लोगों के हित में कानून और व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाए. भारत इस उथल-पुथल भरे वक्त में बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है, लेकिन इस तरह की अराजकता को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता.

बांग्लादेश की आजादी का प्रतीक हैं मूर्तियां

कॉम्प्लेक्स में बनी मूर्तियां उस वक्त की जब 1971 की जंग के बाद पाकिस्तान ने सरेंडर किया था. इस इसमें पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पाकिस्तानी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी को निर्णायक हार स्वीकार करते हुए और 1971 में ईस्टर्न थिएटर में भारतीय और बांग्लादेशी सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा की मौजूदगी में ढाका में 'आत्मसमर्पण का साइन' करते हुए दिखाया गया है. इस घटना को दुनिया का सबसे बड़ा सरेंडर कहा जाता है.

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. हजारों की संख्या में लोग भारत की ओर कूच कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश में रह रहे हिंदू भारत आने की कोशिश कर रहे हैं. लिहाजा सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेश नागरिक और हिंदू भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर आ रहे हैं. सीमा पर भारी संख्या में BSF की तैनाती की गई है. हालांकि, लोगों को भारत में दाखिल होने से रोका जा रहा है.

बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर

देश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हमलों की बाढ़ को देखते हुए, बांग्लादेश सेना ने हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची उपलब्ध कराई है।

1. दिनाजपुर: लेफ्टिनेंट कर्नल रौशनुल इस्लाम – 01769682454

2. मैमनसिंह: कैप्टन फैसल – 01769208174

3. सिराजगंज: कैप्टन शुदिप्तो – 01769510524

4. रामपुरा: सीओ- लेफ्टिनेंट कर्नल रेहगीर अल शाहिद – 01769053150

5. रंगपुर: कैप्टन अशरफ – 0161 5332446, कैप्टन मारिज़ – 01745207469

6. किशोरगंज (भैरब): 01769202354, कैप्टन रेहान – एडजस्ट: 01769202366

7. जेसोर: कैप्टन सब्बीर – 01886-910514

8. राजबाड़ी: कैप्टन एनाम – 01795-615950

9. ढाका (जत्राबारी): कैप्टन हेमल – 01766162077

10. उत्तरा, एयरपोर्ट, डायबारी: सीओ – 01769024280, एडजस्ट – 01769024284, कैप्टन सज्जाद (परवेज) – 01769510457

11. कॉक्स बाजार: कैप्टन मुजतहिद – 01769119988

12. ठाकुरगांव: लेफ्टिनेंट फैज़ – 01769510866, कैप्टन मोहताशिम – 01769009855

13. मीरपुर क्षेत्र: कैप्टन महमूद – 01833585736, 01769024256, एडजंट – 01769024254

ढाका:

1. कैप्टन सैकत – 017 6951 0515 (मोहम्मदपुर)

2. कैप्टन रिदनान सालेह – +880 16 4196 8237 (मोहम्मदपुर)

3. कैप्टन आशिक – +880 17 3899 8458 (सेगुनबागीचा)

4. कैप्टन अबरार – + 880 17 4156 9832 (उत्तरा)

5. कैप्टन अताहर इश्तियाक – +880 17 6951 1144 (मीरपुर)

6. कैप्टन जर्राफ – 01708375371 (स्टेडियम, पोल्टन)

7. कैप्टन नसीफ – +880 17 6951 0803 (बारीधारा)

8. लेफ्टिनेंट इमरुल 81 – +880 17 0526 0019 (अग्रगांव)

9. एडजस्ट 21 इंजीनियरिंग बटालियन – 01769013094 (गुलशन/बनानी)

10. कैप्टन शिहाब – 017 6604 7323 (मोतीझील, बांग्लादेश बैंक केपीआई)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button