Featuredछत्तीसगढ़

बागबाहरा पुलिस की अवैध शराब बिक्री पर एक और बड़ी कार्यवाही, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त,1 आरोपी गिरफ्तार

 

महासमुन्द: बागबाहरा पुलिस लगातार अवैध शराब बिक्री पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। महासमुन्द पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतिभा चंद्रा देवागंन के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम विष्णु प्रसाद सोनवानी पिता रामाश्रय सोनवानी है। उम्र 48 साल साकिन वार्ड नं0 12 मण्डी पारा बागबाहरा जिला महासमुंद निवासी बताया गया। उसके कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी में 82 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी सीलबंद कुल 14760 एमएल एवं 29 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी सीलबंद कुल 5220 एमएल , एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन 05 लीटर वाली में भरी हाथ भट्टी की महुआ शराब 05 लीटर 5000 एमएल जुमला शराब 24980 एमएल प्लेन शराब 6560 रूपये गोवा 3480 रूपये महुआ शराब 1000 रूपये जुमला कीमती 11040 रूपये को मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

 आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गयी। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 221/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में SDOP बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवागंन ,थाना प्रभारी बागबाहरा प्रशिक्षु DSP गरिमा दादर ,सउनि जनक लाल पटेल ,आरक्षक दिनेश कुर्रे ,आरक्षक जितेन्द्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button