ChattisgarhFeatured
ड्राई स्थिति में बालोद जिले के पेट्रोल पंप, ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल
बालोद। जिले के भारत पेट्रोलियम के अधिकृत पेट्रोल पंप पिछले 3 दिनों से ड्राई की स्थिति से गुजर रहे हैं. कई जगहों पर तो पेट्रोल ही नहीं मिल रहा है. लोगों को यहां वहां भटकना पड़ रहा है. ग्राहकों ने बताया कि 15 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी पेट्रोल डीजल नहीं दे रहे हैं. जहां पेट्रोल डीजल मिल भी रहा है, वहां बहुत कम मात्रा में दिया जा रहा है.
हड़ताली ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि कंपनी की पुरानी दर ही उनको कुछ सालों से भारी पड़ रही थी. कंपनी ने नई दर पहले से भी कम रखी है. इसकी वजह से उनकी दिक्कत बढ़ेगी. उनकी मांग है कि कंपनी पुराने रेट में 10% की वृद्धि कर नया रेट जारी करे।