धमतरी:प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर से प्रदेश की 25 नयी तहसीलों का शुभारम्भ किया, जिसमें धमतरी जिले की नगरी से पृथक होकर नवीन तहसील बेलरगांव भी शामिल है। उन्होंने उक्त नवीन तहसील कार्यालय का आज सुबह 11.30 बजे वर्चुअल शुभारम्भ किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणजन नई तहसील की स्थापना होने पर एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। ग्राम बेलरगांव के समरसता भवन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने नवीन तहसील का औपचारिक शुभारंभ फीता काटकर किया। उन्होंने ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में प्रशासनिक विकेंद्रीकरण का लाभ स्थानीय स्तर पर मिलने की ग्रामीणों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि जिले की छठीं तहसील के रुप में बेलरगांव तहसील अस्तित्व में आया।
उक्त नवीन तहसील में कुल 09 राजस्व मंडल होंगे, जिसमें 19 पटवारी हल्का सम्मिलित हैं। नई तहसील का कुल क्षेत्रफल 21 हजार 70 हेक्टेयर होगा। बेलरगांव तहसील में कुल 40 ग्राम पंचायतें हैं तथा इनमें 89 ग्राम सम्मिलित हैं, जहां की जनसंख्या 64 हजार 363 है। समरसता भवन बेलरगांव में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी सुश्री गीता रायस्त, स्थानीय सरपंच उमेंद मरकाम सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी और काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।