Featured
भेंट-मुलाकात : सांकरा की श्रीमती भुनेश्वरी ने बताया कि वर्मी खाद बना रहे हैं, 5 लाख 38 हजार का वर्मी बेच चुके हैं
रायपुर,
भेंट-मुलाकात : बेमेतरा विधानसभा, ग्राम देवरबीजा
सांकरा की भुनेश्वरी ने बताया कि वर्मी खाद बना रहे हैं। 5
लाख 38 हजार का वर्मी बेच चुके हैं। समूह के सभी सदस्यों की अच्छी आमदनी हो
रही है।
भुनेश्वरी ने बताया कि सेकेंडहैंड कार ली है, जिसमें आधा पैसा मैंने और आधा मेरे पति ने लगाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दोनों ही साझेदारी से परिवार की खुशियां जुटा रहे हैं।