Featuredछत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले के 35 हजार 183 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार

      

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)  से गरीब लोगों का अपना पक्का मकान होने का सपना साकार हो रहा है।  धमतरी जिले में शासन की महती प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् पक्के मकान के लिए वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 36 हजार 550 स्वीकृत आवासों में 438 करोड़ 60 लाख रूपये जारी किया जाना है। इसमें अब तक कुल 35 हजार 183 पूर्ण आवासों में हितग्राहियों को 431 करोड़ 91 लाख 25 हजार रूपये जारी किया गया है और 1367 आवास प्रगतिरत है। वर्तमान में चार हजार 816 हितग्राहियों को शासन द्वारा पहली, दूसरी, और चौथी किश्त की राशि लगभग 09 करोड़ 85 लाख रूपये सीधे हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित की गई है। शेष बचे हितग्राहियों को किश्त प्रदाय करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह एक हजार 367 प्रगतिरत आवासों के पूर्ण होने के बाद छः करोड़ 68 लाख 75 हजार रूपये जारी किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की अवधारणा ’’पक्का छत-पक्की दीवार’ की है, जिसके तहत् हितग्राहियों को प्रति आवास रूपये एक लाख 20 हजार रूपये की दर से दिया जा रहा है। साथ ही 90 दिनों की मजदूरी भुगतान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत भी अतिरिक्त तौर पर दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button