छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर का जिला बैठक सम्पन्न…लिए गये कई निर्णय,बनाई गई रणनीति

रायपुर
 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन जिला रायपुर की वर्चुअल बैठक रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें उनके द्वारा प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय का विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई , जिसमें पुरानी पेंशन को नियुक्ति तिथि से देय हेतु शासन से बात कर आगामी आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी। देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता, कैशलेश इलाज,युक्तियुक्तकरण, स्थानांतरण, ऑनलाइन अवकाश, एक पाली के शाला का समय 10.30 से 4.30 तक करने, पदोन्नत शिक्षकों का वेतन, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, प्रधानपाठक प्राइमरी एवम् मिडिल स्कूल पदोन्नती, व्याख्याता एवम् प्राचार्य पदोन्नति,GPF पासबुक संधारण सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर रणनीति बनाया गया –

1. सभी ब्लॉक में 27/28 जुलाई 2024 को बैठक रखा जाएगा।
2. एसोसियेशन की सदस्यता 15 जुलाई से 18 अगस्त 2024 तक पूर्ण कर प्रांत कर प्रांत को जानकारी दी जाएगी।
3. सदस्यता की भागीदारी व शुल्क पूर्वानुसार रहेगा।
4. प्रमुख मांग  पत्र के अलावा सामयिक मांग पत्र भी तैयार किया जाएगा।
5. जिला, ब्लॉक, संकुल में सक्रिय पदाधिकारियों की नियुक्ति किया जाएगा।
6. मांगो का ज्ञापन प्रांत में पुनः 20 से 22 अगस्त 2024 के बीच दिया जाएगा।
7. संभाग में 29-30 अगस्त, जिला में 9-10 अगस्त, ब्लॉक में 19-20 सितंबर 2024 को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
8. माननीय सांसद और विधायकों को मांगो पर चर्चा कर 28 सितंबर से  2 अक्टूबर 2024 तक ज्ञापन दिया जाएगा ।
9. आवश्यकतानुसार आगे की रणनीति  बनाया जाएगा। 10.  उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।।

  प्रांतीय महामंत्री योगेश सिह ठाकुर द्वारा प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व मे संगठन की मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय से हुई सकारात्मक चर्चा को विस्तार से बताई गई।संघ के बैठक मे सभी पदाधिकारीयो ने अपने अपने विचार रखकर संगठन की मजबूती पर बल दिया।प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पर पदोन्नति के लिए जल्द ही रायपुर डीईओ से मिलने का निर्णय किया गया।

        आज के वर्चुअल जिला बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, प्रांतीय पदाधिकारियों में प्रांतीय महामंत्री योगेश ठाकुर, प्रांतीय संगठन मंत्री सुखनंदन साहू, प्रांतीय मंत्री जितेंद्र मिश्रा, जिला संयोजक कन्हैया कंसारी, आरंग ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान, तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा, धरसीवां ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र सांग सुलतान, जिला सचिव छन्नू लाल साहू, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, जिला महामंत्री विनोद साहनी, जिला संगठन मंत्री मदन वर्मा, जिला प्रचार मंत्री रूद्र नारायण तिवारी, ब्लॉक सचिव अभनपुर शिव कुमार साहू,जिला संगठन सचिव मेघराज साहू सहित ब्लॉक और जिला पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button