देश

इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (ICF) से जल्द ही 5 नई वंदे भारत ट्रेनें फर्राटा भरने वाली हैं, यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली
रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (ICF) से जल्द ही 5 नई वंदे भारत ट्रेनें फर्राटा भरने वाली हैं। इन ट्रेनों को किन शहरों के बीच चलाया जाएगा, रेलवे बोर्ड जल्द ही इसका फैसला लेने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी ट्रेनें ऑरेंज कलर की हैं, जिनमें से प्रत्येक में 16 कोच लगे हैं। आईसीएफ अधिकारी ने बताया, 'रेलवे बोर्ड यह तय करेगा कि ये वंदे भारत ट्रेनें किन रूट्स पर चलेंगी।' इस तरह इंडियन रेलवे की ओर से जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है जिससे लोगों का यात्रा अनुभव और भी शानदार होगा।

मालूम हो कि चेन्नई स्थित ICF 2018 से अब तक 70 वंदे भारत रेक का निर्माण कर चुका है। 500 से अधिक डिजाइनों के लगभग 75,000 रेल कोच बनाए गए हैं। अगर इस वित्तीय वर्ष की बात करें तो आईसीएफ ने 1,536 LHB कोच तैयार करने का टारगेट रखा है। साथ ही, 650 से अधिक वंदे भारत कोच सहित 3,515 रेल कोच बनाए जाएंगे। फिलहाल, वंदे भारत ट्रेनों में 9 या 16 कोच लगे होते हैं। आईसीएफ अधिकारी ने कहा कि भविष्य में 20 और 24 कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा, वंदे भारत मेट्रो का भी ट्रायल हो चुका है।

6 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला  
वहीं, पश्चिम रेलवे गणपति महोत्सव के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 6 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। अहमदाबाद – कुडाल, विश्वामित्री – कुडाल और अहमदाबाद – मंगलुरु, मुंबई सेंट्रल – ठोकुर, मुंबई सेंट्रल – सावंतवाड़ी रोड, बांद्रा टर्मिनस – कुडाल स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन नंबर 09001/09002 मुंबई सेंट्रल – ठोकुर साप्ताहिक स्पेशल, ट्रेन संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल- ठोकुर साप्ताहिक स्पेशल हर मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 1200 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 0850 बजे ठोकुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 से 17 सितंबर तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09002 ठोकुर – मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल हर बुधवार को ठोकुर से 1100 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 0705 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 से 18 सितंबर तक चलेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button