Featuredछत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ भुरे के मार्गदर्शन में अन्य तहसीलों में भी लगाया जाएगा शिविर

  

रायपुर तहसील के राजस्व प्रकरणों- नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु आज 4 फरवरी को तहसील कार्यालय में सवेरे 10:30 बजे से शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में कई हितग्राहियों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त  मयंक चतुर्वेदी,सहायक कलेक्टर  जयंत नहाटा, अतिरिक्त कलेक्टर  एनआर साहू ,अपर कलेक्टर सर्व  बी बी पंचभाई ,बीसी साहू एवं गजेंद्र ठाकुर ,अनुविभागीय अधिकारी (रा० ) रायपुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।

आज आयोजित शिविर में विभिन्न प्रकरणों के कुल 241आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 147 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया और 94आवेदन प्रक्रियाधीन है। शिविर में आज नामांतरण प्रकरण के 82 प्राप्त आवेदनों में 44 निराकृत किए गए और 38 प्रक्रियाधीन है। इसी तरह खाता विभाजन प्रकरण का एक, सीमांकन प्रकरण के 37 और व्यपवर्तन प्रकरण के 5 आवेदन प्राप्त हुए जो प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार किसान किताब के 8 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें सभी 8 हितग्राहियों को तत्काल किसान किताब उपलब्ध करवाई गई, जाति प्रमाण पत्र के 28, आय प्रमाण पत्र के 12, निवास प्रमाण पत्र के 10 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें सभी आवेदकों को तत्काल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अन्य प्रकरणों के 58 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 45 का निराकरण किया गया और 13 प्रक्रियाधीन है।

तहसील कार्यालय रायपुर में लगाए गए राजस्व शिविर में बोरसी जिला बेमेतरा निवासी विष्णु शर्मा को उनके द्वारा रायपुरा में खरीदे गए जमीन के संबंध में शिविर में आवेदन देने पर तत्काल ऋण पुस्तिका प्रदान किया। डूंडा निवासी हितग्राही जानकीबाई पति स्व फागू राम को उनके आवेदन एवं सलंग्न प्रमाण पत्र के आधार पर तत्काल ही आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार हीरापुर रायपुर की शताक्षी मिश्रा का निवास प्रमाण पत्र भी आधे घंटे के अंदर ही बन गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button