Uttar Pradesh

मुस्लिम भी भगवान शंकर को जल अर्पित करें, ओपी राजभर ने दी मुसलमानों को सलाह

 गाजीपुर
ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में मुस्लिम समुदाय को अनोखी सलाह दे डाली। राजभर गाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी धर्म एक हैं। मुस्लिम समुदाय भी भोलेनाथ को पर जल चढ़ाएं।

मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने कई सवालों का जवाब दिया। राजभर से बरेली में मोहर्रम जुलूस के दौरान तेजपाल नाम के एक शख्‍स की मौत पर सवाल पूछे गए। इस पर राजभर ने कहा, योगी राज में जो भी गलत करेगा उसके खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा। मोहर्रम और विजयदशमी पर पहले दंगे होते थे। पिछले 7 साल में कहीं भी दंगा नहीं हुआ। यह केवल योगी राज में ही संभव हो पाया। छिटपुट घटनाएं होती हैं। लेकिन घटना होने के बाद सरकार कठोर कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है।

एक दूसरे सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए। देश पीएम मोदी और प्रदेश सीएम योगी के हाथों में सुरक्षित है। सभी धर्म के लोगों को मिलकर प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहिए। उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ और देश के 140 करोड़ की आबादी की खुशहाली के लिए सबको मिलजुल कर रहना चाहिए।

इससे पहले मीडिया से ओमप्रकाश राजभर ने कहा, हम देशवासियों, खास तौर पर कांवड़ियों से अपील करना चाहते हैं कि वे जिस मकसद से जा रहे हैं, उस मकसद से अपनी यात्रा को पूरी करें। कहीं कोई किसी तरह की खुराफात कर भी दे तो शांतिपूर्ण तरीके से निपटने की कोशिश करें। कांवड़‍िए भगवान शंकर की पूजा करें, आराधना करें। इसके लिए वे जल लेकर जाएं। राजभर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी घरों से निकले और भगवान शंकर को जल अर्पित करे। अपनी बात स्थापित करने के लिए राजभर ने कहा… ईश्‍वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान। सभी धर्म के लोग एक ही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button