मध्यप्रदेश

भोपाल में LNCT मेडिक्स के फार्मेसी स्टोर का हुआ शुभारंभ

भोपाल

31 वर्षों से मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी एजुकेशन ग्रुप LNCT ग्रुप ने एक नये आयाम की शुरुआत की है LNCT मेडीक्स फार्मेसी एंड वैलनेस स्टोर्स के साथ. उत्कृष्ट और किफायत दवाओं को भारत के कोने तक पहुंचआने का लक्ष्य लेकर इसकी शुरुआत की गयी है भोपाल के नए स्टोर के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री जय नारायण चौकसे (संथापक LNCT ग्रुप) एवं श्रीमती पूनम चौकसे (उपाध्यक्ष LNCT ग्रुप) की मौजूदगी रही।

LNCT मेडीक्स के फार्मेसी स्टोर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्धघाटन के दौरान प्रेस वार्ता में मीडिया बंधुओं से बात करते हुए, श्री जय नारायण चौकसे ने कहा की भारत को ऐसे दवा स्टोर की आवश्यकता थी। कई बार लोगों को महत्वपूर्ण दवाइयों के लिए दूर जाना पड़ता था। अब उनकी परेशानियां दूर होंगी और यहां दवाएं किफायती दर पर भी मिलेगा।

नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर LNCT ग्रुप के सेक्रेटरी श्री अनुपम चौकसे ने कहा कि, LNCT मेडिक्स के हर स्टोर पर मिलनी वाली सारी दवाएं ब्रांडेड और अच्छी कालिटी की होती हैं। सभी दवाएं LNCT मेडिक्स के सेन्ट्रल वेयरहाउस से सप्लाई की जाती हैं। साथ ही LNCT मेडिक्स के स्टोर पर दवाइयों पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। हमारे पास हर कंपनी की सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है।

LNCT मेडिक्स के बारे में बताते हुए सह संस्थापक व सीईओ श्री राजीव दुबे ने कहा कि LNCT मेडिक्स की शुरुआत वर्ष 2023 में हुई है। भोपाल का यह स्टोर में हमारा पहला स्टोर हैं। LNCT मेडिक्स का लक्ष्य भारत के आखरी गांव में गुणवत्ता और किफायती दवा मिले। साल 2025 के दिसंबर महीने तक 100 स्टोर खोलने का है। नए उद्यमी जो हमसे जुड़ना चाहते हैं वो हमारे वेबसाइट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी पहुंचे। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इस स्टोर के खुल जाने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब अच्छी दवाएं 20 फीसदी की छूट पर आसानी से उपलब्ध होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button