मध्यप्रदेश
राजस्व महा अभियान के तहत ई- केवाईसी तथा लिंकिंग का कार्य जारी
अनूपपुर
राज्य शासन के निर्देश पर 16 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक संचालित राजस्व महा अभियान 2.0 के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण के साथ ही अभियान के तहत समग्र का आधार से ई- केवाईसी तथा खसरे की समग्र/ आधार से लिंकिंग का कार्य भी मैदानी अमले द्वारा किया जा रहा है। मैदानी अमले द्वारा टोले- मजरे, गांव तथा घर-घर दस्तक दी जा रही है।