मनोरंजन

अक्षय कुमार की ‘सर्फिरा’ की 9वें दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बनाम कमल हासन की ‘इंडियन 2’ की 9वें दिन की कमाई

जहां एक तरफ विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार स्टारर 'सरफिरा' का बुरा हाल है। कमल हासन की 'इंडियन 2' की कमाई भी सुस्त सी पड़ने लगी है। 'सरफिरा' की कमाई सात दिन के बाद ही लाखों में सिमट गई और 'इंडियन 2' जैसे-तैसे 1-2 करोड़ रुपये का कारोबार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सरफिरा' का बजट 85 करोड़ रुपये है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी जैसी हालत है, उसे देखकर कह पाना मुश्किल है कि यह 40-50 करोड़ भी कमा पाएगी। आइए आपको बताते हैं कि 'सरफिरा' और 'इंडियन 2' ने कुल कितनी कमाई की है।

सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनी 'सरफिरा' में Akshay Kumar ने वीर म्हात्रे का किरदार निभाया है, जिसका सपना है सस्ती एयरलाइंस बनाने का। पर इस सपने को पूरा करना आसान नहीं है। इसके लिए वीर म्हात्रे क्या संघर्ष करता है, यही फिल्म की कहानी है। यह तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक है, और उस फिल्म के लिए सूर्या ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। वहीं 'इंडियन 2' साल 1996 में आई फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है, जिसे एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है।

'सरफिरा' बेहाल, 9 दिन में इतनी कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की 'सरफिरा' ने जहां 8वें दिन जैसे-तैसे 40 लाख रुपये का कारोबार किया था, वहीं 9वें दिन यह थोड़ा सा बढ़ा और 80 लाख रुपये कमाए।'सरफिरा' की कुल कमाई अब 19.95 करोड़ रुपये हो चुकी है। जबकि करीब इतनी कमाई तो (18.05 करोड़) 'बैड न्यूज' ने 2 दिन में ही कर ली है। इस तरह अक्षय की और फिल्म फ्लॉप हो चुकी है। अक्षय कुमार इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं। साल 2021 से उनकी एक भी फिल्प हिट नहीं हुई है।

'इंडियन 2' की 9 दिन में कमाई

कमल हासन की 'इंडियन 2' की बात करें, तो इसने 9वें दिन सभी भाषाओं से मिलाकर कुल 2 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 8वें दिन 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया था। 'इंडियन 2' को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। अब तक फिल्म की कुल कमाई 73.70 करोड़ रुपये हो चुकी है। लेकिन जिस रफ्तार से इसने ओपनिंग डे और फिर पहले वीक में कारोबार किया, वह अब बहुत धीमी पड़ गई है। सुबह के शोज में 'इंडियन 2' की ऑक्यूपेंसी 14.25%, दोपहर के शोज में 17.17%, शाम के शोज में 19.06% और नाइट शोज में 23.57% हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button