बेमेतरा: रवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 50 छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम चारभाठा में 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें सभी छात्र-छात्राऐं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम में स्वामी विवेकानंद के मूलभूत सिद्धांत मैं नहीं तुम को आधार बनाकर कार्य करते नजर आ रहे हैं। छात्र-छात्राएं सुबह प्रार्थना, योगासन एवं कसरत के आलावा अन्य साफ-सफाई का कार्य भी कर रहे हैं, जिसमें वे गांव के स्कूल एवं तालाब के आस-पास फैले गंदगी की साफ-सफाई कर रहे हैं, साथ ही स्कूल के बच्चों एवं ग्रामवासियों को भी स्वच्छता की सीख दे रहे हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा शिविर में कल स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. नरेश कुमार जांगडे द्वारा स्वास्थ्य सुझाव दिये गये एवं स्वास्थ्य रक्षा एवं निवारण के उपायों से भी अवगत कराया गया। इसमें ग्राम चारभाठा की महिला मितानिन सुरेखा और राजकुमारी भी सम्मिलित हुई। इस स्वास्थ्य दिवस का लाभ लेने के लिए ग्राम-चारभाठा के महिला एवं पुरुष ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। डॉ. असित कुमार के नेतृत्व में लगाये गये इस शिविर में छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक समस्या जैसे-दहेज प्रथा, कुपोषण, साफ-सफाई एवं पेड़-पौधों के रखरखाव, फसल सुधार विषय पर भी भाषण एवं वाद-विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें स्कूल के बच्चे एवं ग्रामीणजन भी शामिल हो रहें हैं। इस शिविर में डॉ.योगेंद्र कुमार, डॉ. नूतन सिंह एवं डॉ. सरिता शर्मा सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close