पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी के द्वारा परिवहन की चेकिंग की गई
डिंडोरी
डिंडोरी वैसे तो जिला मुख्यालय में आए दिन चलानी की कार्यवाही का कार्य किया जाता है लेकिन पहली बार पुलिस कप्तान के मार्ग दर्शन पर स्कूलों में चलित वाहन चेकिंग का कार्य किया गया है।को की अति आवश्यक था क्योंकि बच्चो की जिंदगी का सवाल है।यातायात थाना एवं परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनो के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुये सेंट एंजिल स्कूल एवं राजुषा स्कूल में जाकर स्कूली वाहनों की चैकिंग की जाकर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टीगत रखते हुये स्कूली वाहन चालकों को आवश्यक समझाईस दी गयी ।
साथ ही स्कूली वाहनों में सेफ्टी फीचर्स जैसे फस्ट एड बाक्स, अग्नि शामक यंत्र, इमरजेंसी विंडों, टायर, इंटीकेटर, वाईपर इत्यादि चैक किये गये, साथ ही वाहनों के दस्तावेज जैसे फिटनेस, परमिट, इंश्योरेन्स , ड्रायविंग लायसेंस आदि चैक किये जाकर कमी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गयी । संयुक्त कार्यवाही के दौरान स्कूल प्रबंधन के अतिरिक्त चलने वाली वैन / आटो इत्यादि वाहन के चालकों को भी छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन के लिये आवश्यक समझाईश दी गयी ।