सैमसंग पोर्टेबल स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर
आज के वक्त में स्मार्ट टीवी की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। हालांकि स्मार्ट टीवी के साथ दिक्कत यह है कि इसे एक ही जगह पर फिक्स्ड करना होता है। लेकिन स्मार्ट टीवी की जगह पोर्टेबल प्रोजेक्टर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हालांकि प्रोजेक्ट का भी साइज काफी बड़ा होता है। ऐसे में सैमसंग एक खास तरह का प्रोजेक्टर लेकर आया है। यह प्रोजेक्टर कॉम्पैक्ट साइज में आता है। साथ ही यह प्रोजेक्टर वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसे स्मार्ट टीवी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
कीमत और ऑफर्स
Samsung SP-LFF3CLAXXXL स्मार्ट प्रोजेक्टर की रिटेल प्राइस 1,14,900 रुपये है, जिसे 51 फीसद छूट के साथ 55,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। प्रोजेक्टर को बीएसएनएल बैंक कार्ड पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही कैशबैक की सुविधा दी जा रही है। प्रोजेक्टर की खरीद पर 2 साल की वॉरंटी दी जा रही है।
Samsung पोर्टेबल स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग पोर्टेबल प्रोजेक्टर वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है। साथ ही रिमोट कंट्रोबल सपोर्ट दिया गया है। यह एक फ्री-स्टाइल 2nd जनरेशन के साथ HDR 10 प्लस सपोर्ट दिया गया है। साथ ही वाई-फाई और प्रीमियम 360 डिग्री साउंड दिया गया है। इसमें इंस्टैंट सेटअप और इन-बिल्ड ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। प्रोजेक्टर फुल एचडी प्लस सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 8.85 फीटर मैक्सिमम प्रोजेक्ट डिस्टेंस दिया गया है। साथ ही 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसमें 5W साउंड आउटपुट दिया गया है। साथ ही 1 HDMI पोर्ट कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें पावर सप्लाई 240V, 50-60Hz सपोर्ट दिया गया है।