मध्यप्रदेश

ग्‍वालियर-चंबल में तीन साल में 30 से ज्यादा एटीएम काटकर करोड़ों रुपये की चोरी

 मुरैना
 बीती रात मुरैना जिले के कैलारस में एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों रुपये की चोरी की गई। एटीएम काटने का शक हरियाणा के पलवल जिले की मेवात गैंग पर है। यह गैंग बीते पांच साल से ग्वालियर-चंबल अंचल में एसबीआई बैंक के एटीएमों काे ताबड़तोड़ तरीके से लूट रही है।

मुरैना-ग्वालियर पुलिस ने दो साल पहले इस गैंग के सरगना सहित कुछ आरोपित दबोच भी लिए। इसके बाद भी इस गैंग का खौफ कम नहीं हुआ है। मुरैना के अलावा अंचल के ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी व अन्य जिलों में भी एटीएम कटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

पहले शटर का ताला फिर 10 मिनट में काट दिया एटीएम

कैलारस कस्बे के डोंगरपुर नहर की पुलिया पर स्थित जिस एटीएम को चोरों ने काटा है, उस पर सुरक्षा के लिए गार्ड शिवम सिंह सिकरवार तैनात था, जो शनिवार की रात 10 बजे एटीएम की शटर बंद करके उसमें ताला लगाकर घर चला गया। रविवार की सुबह वह एटीएम का शटर खोलने पहुंचा तब उसे गैस कटर से कटा हुआ एटीएम मिला।

बदमाशों ने एटीएम काटने से पहले सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया, इस कारण बदमाशों के चेहरे पहचान नहीं आ रहे, एक कैमरे की फुटेज में बदमाशों की कार दिखी है, जो क्रेटा या ब्रेजा कार जैसी नजर आ रही है। कैलारस पुलिस के अनुसार रात 2:35 मिनट पर जब हल्की-हल्की बारिश हो रही थी और सड़कों पर सन्नाटा था, तब गैस कटर गैंग एटीएम में घुसी।

लगभग 10 मिनट में एटीएम को काटकर उसमें रखी राशि को लेकर भाग गए। इस एटीएम से कितनी राशि चोरी गई है, यह जानकारी एसबीआई के एटीएम संचालक करने वाले अफसराें के पास रहती है। कैलारस के जिस एटीएम को बदमाशों ने काटा है, उसमें कितनी राशि थी, यह जानकारी रविवार रात साढ़े 7 बजे तक पुलिस को नहीं मिल सकी।

एटीएम कटने की सूचना सुबह ही बैंक के जिम्मेदार अफसरों को दी गई और लगभग तीन घंटे के बाद बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एटीएम से छेड़छाड़ करने पर बैंक अफसराें को मोबाइल व कंप्यूटर पर अलर्ट मिल जाता है, एटीएम में भी सायरन बजने लगता है, लेकिन कैलारस के एटीएम कटने पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।

केवल एसबीआई के एटीएम ही चोरों के निशाने पर

    12-13 दिसंबर की रात सबलगढ़ कस्बे के एमएस रोड पर आंबेडकर स्कूल के पास स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम को गैस से काटकर 21.46 लाख रुपये की चोरी हुई थी।

    10-11 जनवरी 2023 को मुरैना शहर के जीवाजीगंज में रामजानकी मंदिर के पास स्थित एसबीआइ एटीएम को गैस कटर से काटकर 14.36 लाख रुपये की चोरी हुई थी।

    13-14 फरवरी 2023 की रात में शहर के बीचाेंबीच, मिल एरिया रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम को काटकर और 19.97 लाख रुपये की चोरी हुई थी।

    ग्वालियर में इसी साल 10-11 जनवरी की रात में दो एटीएम कटे। पहला मुरार थाना क्षेत्र के एमएस चौराहा स्थित एसबीआइ एटीएम और दूसरा बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शब्दप्रताप आश्रम के पास स्थित एसबीआइ बैंक का एटीएम 30 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी हुई
    16-17 दिसंबर 2021 की रात जौरा रोड पर एसबीआई के एटीएम को इसी तरह काटा गया, जिसमें से 27 लाख रुपये चोरी हुए थे।

    ग्वालियर में 19-20 फरवरी 2022 की रात में तीन एटीएम काटकर 47 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी हुई थी। इनमें पड़ाव थाना क्षेत्र में सांईबाबा मंदिर के पास, ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर में और तीसरा एटीएम महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम का था।

    शिवपुरी में इसी साल 7-8 जनवरी की रात में कोलारस में एचडीएफसी बैंके क एटीएम को अखाड़कर ले जाने का प्रयास हुआ।

    शिवपुरी में ही 18-19 जनवरी 2023 की रात में लुकवासा में पुरानी पुलिस चौकी के पड़ोस में लगे एसबीआई के एटीएम को काटकर 8.40 रुपये की चोरी हुई थी।

    भिंड में 10 दिन पहले ही बायपास रोड पर निरंजना मैरिज गार्डन के पास स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम को गैस से काटकर लाखों रुपये की चोरी हुई।

मेवात गैंग… देशभर में 10 साल में 200 से ज्यादा एटीएम काटे

मेवात गैंग ने जनवरी 2022 में मुरैना व ग्वालियर में एक ही रात में तीन एटीएम काटे। इसके बाद मुरैना व ग्वालियर पुलिस ने 22 फरवरी 2022 को हरियाणा के पलवल जिले के हथीन थाना क्षेत्र के अंदरोला गांव में बदमाशों को पकड़ने गई, जहां पुलिस व बदमाशाें के बीच फायरिंग हुई।

पुलिस के हाथ गैस कटर गैंग का मुखिया खुर्शीद पुत्र मदारी खान लग गया, जिसने पूछताछ में बताया कि उसकी गैंग में 30 से ज्यादा लोग हैं और बीते 10 साल में देशभर में 200 से ज्यादा एटीएम काटकर करोड़ाें रुपये चुरा चुके हैं। पहले यह बदमाश एटीएम को उखाड़कर ले जाते थे, बाद में इंटरनेट से एटीएम की पूरी जानकारी ली, गैस कटर से उसे 10 मिनट के अंदर काटना सीखा और उसके बाद एटीएम को काटकर रुपये चोरी करने लगे। चोरी के बाद भागने के लिए गूगल मैप की मदद लेते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button