Featured

जिला पंचायत सीईओ ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

 

बिलासपुर, 26 जून 2023

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी आवास समन्वयक एवं तकनीकी सहायकों की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में स्वीप, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना एवं मनरेगा के तहत चल रहे कार्याें की विस्तार से समीक्षा की गई।  
           बैठक में अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वीप के तहत ग्रामीणों को मतदान हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करें। विशेष कर जिन ग्रामों में विगत निर्वाचन में जहां निर्वाचन प्रतिशत कम है वहां पर ग्रामीणों से चर्चा कर मतदान हेतु मताधिकार की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में बताकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। समस्त तकनीकी अधिकारी क्षेत्र निरीक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक करें। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत समस्त पूर्ण कार्याें को तत्काल ही वेब पोर्टल में अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रगतिरत् कार्याें को 15 जुलाई तक पूर्ण करने कहा ताकि विद्यालयों में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।  
          प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिन हितग्राहियों को तृतीय किश्त की राशि जारी की जा चुकी हैं उनकी बैठक लेकर 3 जुलाई 2023 तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने एवं इसकी जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु डीपीआर तैयार कर प्रेषित करने हेतु 1 सप्ताह का समय-सीमा निर्धारण कर जिला पंचायत कार्यालय में डीपीआर उपलब्ध कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया। मनरेगा के तहत अमृत सरोवर निर्माण कार्य को प्राथमिकता के साथ जून तक पूर्ण करने कहा। सामाजिक अंकेक्षण के तहत वसूली एवं निकासी बैठक का आयोजन, आधार बेस्ड भुगतान हेतु शेष मजदूरों कनवर्जन जून तक पूरा कराया जाए। वर्ष 2021-22 तक के प्रगतिरत कार्याें को 30 सितम्बर तक पूर्ण कराया जाए। नरवा के कार्याें में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।    

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button