देश

दक्षिणी रेलवे ने वंदे भारत स्पेशल ट्रेनों की लॉन्च तारीख घोषित कर दी, चेन्नई और नागरकोइल के बीच हफ्ते में 4 दिन चलेगी

नई दिल्ली
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दक्षिणी रेलवे ने वंदे भारत स्पेशल ट्रेनों की लॉन्च तारीख घोषित कर दी है। इसी कड़ी में, चेन्नई और नागरकोइल के बीच हफ्ते में 4 दिन वंदे भारत चलाई जाएगी। इसे ऑपरेट करने को लेकर चुनिंदा तारीखें तय की गई हैं। इस वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का नंबर 06067 है जो महीने में 8 दिन फर्राटा भरने वाली है। 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20 और 21 जुलाई को यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर से रवाना होगी। बताया जा रहा है कि यात्रियों की भारी तादाद को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।

यह वंदे भारत गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। अगर टाइमिंग की बात करें तो सुबह 5:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे नागरकोइल पहुंच जाएगी। वापसी के दौरान नागरकोइल-चेन्नई वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (06068) उसी दिन दोपहर 2:20 बजे नागरकोइल से चलेगी और रात 11:00 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी। अब हम आपको इस स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज की जानकारी देते हैं। यह रेलगाड़ी अपनी यात्रा के दौरान 6 स्टेशनों (तांबरम, विल्लुपुरम, त्रिची, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी और नेल्लई) पर रुकेगी।

स्पेशल वंदे भारत का कितना टिकट
अगर टिकट की कीमत की बात करें तो AC चेयर कार के लिए 1605 रुपये है। एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 3245 रुपये देने होंगे। माना जा रहा है कि चेन्नई और नागरकोइल के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलने से कनेक्टिविटी में सुधार होगा। यात्रियों के लिए सुविधाजनक और कुशल यात्रा का विकल्प रहेगा। दूसरी ओर, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उधना-मालदा टाउन और उधना-जयनगर के बीच विशेष किराए पर 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसके अनुसार, ट्रेन संख्या 09015/09016 उधना-मालदा टाउन स्पेशल (02 ट्रिप): ट्रेन संख्या 09015 उधना-मालदा टाउन स्पेशल शुक्रवार, 5 जुलाई को 2140 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और सोमवार, 8 जुलाई को 0745 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button