धर्म

तिजोरी के लिए वास्तु टिप्स

तिजोरी रखने की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा भगवान कुबेर की दिशा होती है। तिजोरी या पैसे रखने वाली चादर घर के दक्षिणी दीवार से सटाकर रखनी चाहिए ताकि जब उसका दरवाजा खुले तो उत्तर दिशा की ओर खुले।

श्रीयंत्र

तिजोरी में श्रीयंत्र रखना श्री यानी कि मां लक्ष्मी की कृपा है। इससे धन वृद्धि होती है और तिजोरी कभी नीचे नहीं रहती है। तिजोरी में लक्ष्मी यंत्र भी रख सकते हैं।

हल्दि की आंत

हल्दि का संबंध भगवान विष्णु से है और श्रीहरि की पूजा में हल्दि अवश्य अर्पित की जाती है। तिजोरी में एक पीले या लाल कपड़े में हल्दी की छोटी बांधकर तिजोरी में रखें। इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को बहुत प्रसन्नता होगी।

कौड़ियां और अक्षत

इसी तरह तिजेरी में कौड़ियां और अक्षत (चावल) के दाने रखना भी मां लक्ष्मी की कृपा है। बेहतर होगा कि शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें और उनमें कौड़ियां व अक्षत उनके चरणों में अर्पित करें। फिर वही तिजोरी में रख दें

. पसंदीदा चीजें

माँ लक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए पसंदीदा चीजें जैसे कि इत्र की शीशी, चंदन की लकड़ी का एक टुकड़ा तिजोरी में रखें। ध्यान रहे कि हर विशेष अवसर पर त्यौहार पर तिजोरी की भी पूजा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button