तिल्दा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरुवाडीह कला के ग्रामीणों ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री खिलावन बबलू शर्मा के नेतृव में स्कूल भवन की मांग को लेकर आज रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा | इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बारिश की मौसम में स्कूल भवन नही होने के कारण अपने बच्चे के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है |
ग्रामीणों ने बताया कि खरोरा के पास ग्राम भरुवाडीह कला में प्राथमिक शाला के लिए सिर्फ एक ही भवन है जिसमें पहली से लेकर पांचवी तक छात्रों को एक ही कक्षा में बैठाकर पढाई करायी जा रही है | इस स्थिति में बच्चो की की पढाई लिखाई नही हो पा रहा है | छात्रों के परिजन सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर से ज्ञापन के जरिये गुहार लगाकर स्कूल भवन की मांग किये है |
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री खिलावन बबलू शर्मा ने बताया कि पहले से पुराना भवन बना हुआ था | जिसे तोड़ दिया गया है और स्कूल परिसर में और भी जगह है पहले भवन को गर्मी के मौसम में निर्माण करना था, ऐसा नही किया है | अब बारिश के मौसम में छात्र पढाई नही कर पा रहे है |