Business

आज HDFC बैंक के शेयर ने किया कमाल, पीछे-पीछे भागने लगे सभी बैंक, सेंसेक्स 80000 के पार

मुंबई

शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को जोरदार तेजी के बीच जहां सेंसेक्स (Sensex) ने जहां पहली बार 80,000 का आंकड़ा पार कर लिया, तो इस बीच बैंकिंग शेयरों में भी ताबड़तोड़ उछाल देखने को मिला. इन स्टॉक्स को लीड HDFC Bank Share ने किया, जिसकमें तेज बढ़त के बाद बाकी बैंकिंग स्टॉक्स भी चढ़ने लगे. खासकर ICICI बैंक और Axis बैंक के शेयर भी बाजार को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए. HDFC Bank का शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

बैंक निफ्टी 53000 के पार निकला

Stock Market में तेजी के बीच बीएसई और एनएसई दोनों इंडेक्स ने ओपनिंग के साथ रॉकेट की रफ्तार भागना शुरू कर दिया था. इस बीच बाजार को पूरा सपोर्ट देते हुए बैंक निफ्टी (Bank Nifty) ने 53,000 अंक के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया, जबकि सेंसेक्स ऐतिहासिक 80 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की अगर बात करें, तो Nifty-50 ने भी नए ऑल टाइम हाई लेवल को छूआ और पहली बार 24,307.25 के स्तर पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था.

बाजार खुलते ही रॉकेट बना HDFC बैंक का शेयर

HDFC Bank Share सुबह 9.15 बजे मार्केट ओपन होने के साथ 1791 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में 1794 रुपये का नया हाई लेवल छू लिया. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.40 बजे पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.40 फीसदी चढ़कर 1789.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. शेयर में आए इस उछाल के चलते बैंक का मार्केट कैप भी बढ़कर 13.44 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

इन बैंकिंग स्टॉक्स ने भी पकड़ी रफ्तार

एचडीएफसी बैंक के साथ ही ICICI Bank Share करीब 2 फीसदी की तेजी लेकर 1215.85 रुपये स्तर छू लिया, वहीं Axis Bank Share भी 2.21 फीसदी उछलकर 1281 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अन्य बैंकिंग स्टॉक्स की बात करें, तो प्राइवेट सेक्टर के Kotak Bank Share 1.50 फीसदी बढ़कर 1799.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था और देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI का शेयर लगभग 1 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहा था.

HDFC Bank शेयर में क्यों आई तेजी?

देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयर में आई इस जबरदस्त तेजी के पीछे के कारणों का जिक्र करें, तो अगस्त में एमएससीआई के अधिक निवेश की उम्मीद के बीच एचडीएफसी बैंक के शेयर में यह तेजी आई. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और यूबीएस ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर Buy रेटिंग बनाए रखी है. जेफरीज के मुताबिक, मई में विदेशी शेयरधारिता में 54.8 फीसदी की गिरावट एमएससीआई की समीक्षा में मदद करेगी.

कल दिए थे संकेत, आज कर दिया कमाल

बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही बीएसकई का सेंसेक्स 481.44 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 79,922.89 पर ओपन हुआ था. वहीं कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये 572 अंक की उछाल के साथ 80000 के पार निकल गया और 80,039.22 के लेवल को टच कर लिया. गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भले ही Sensex सुस्ती के साथ क्लोज हुआ था, निफ्टी 18.10 अंक या 0.07% गिरकर 24,123.85 पर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स 34.73 अंक या 0.04% गिरकर 79,441.46 पर बंद हुआ. लेकिन प्री-ओपन में इसने 80,129 का लेवल छूकर पहले ही संकेत दे दिए थे. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को

Nifty-50 भी नए शिखर पर पहुंचा

Sensex की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी 167 अंकों की छलांग के साथ 24291 पर खुला और कुछ ही देर में 24,292 के स्तर पर पहुंच गया. मार्केट खुलने पर करीब 2095 शेयरों में तेजी आई, 694 शेयरों में गिरावट आई और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाटा कंज्यूमर प्रमुख लाभ में रहे.

HDFC Bank Share में ताबड़तोड़ तेजी

BSE के 30 शेयरों में से 21 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इस बीच Sensex को 80000 के पार निकालने में बुधवार को सबसे बड़ा योगदान बैंकिंग स्टॉक्स का रहा, जिनमें जोरदार तेजी देखने को मिली है. बैंकिंग शेयरों के कमाल के चलते ही बैंक निफ्टी (Bank Nifty) ने 53000 अंक के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया है. HDFC Bank Share जहां 2.97% चढ़कर 1781.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं ICICI Bank Share करीब 2 फीसदी की तेजी लेकर 1215 रुपये पर था. इसके अलावा Axis Bank Share भी 2 फीसदी उछलकर 1277.95 रुपये, जबकि Kotak Bank Share 1.50 फीसदी बढ़कर 1799.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

टीसीएस-इंफोसिस के शेयर टूटे

शेयर बाजार में आज बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कैपिटल गुड्स के शेयर बीएसई पर क्रमशः 851 अंक, 261 अंक और 380 अंक की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहे. दूसरी ओर, आईटी शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे, बीएसई आईटी इंडेक्स 102 अंक गिरकर 37,939 पर आ गया. इस बीच टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button