मध्यप्रदेश

विकासखंड स्तरीय प्रवेश उत्सव नए प्रवेशी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन

मनेन्द्रगढ़
शासकीय हाई स्कूल पिपरिया में विकासखंड स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन अनिल केसरवानी भाजपा जिला अध्यक्ष, एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, भाजपा उपाध्यक्ष जमुना पांडे, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लखन श्रीवास्तव, प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचरित द्विवेदी व जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, श्याम बिहारी जायसवाल, मनोज पांडे, सरोज यादव के अथित्य में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर व फूल चढ़ाकर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चे का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया एवं निशुल्क ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण कर मीठा खिलाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि चंपा देवी पावले ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं जिस उम्मीद के साथ अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं निश्चय ही इस उम्मीद की पूर्ति आप शिक्षक ही कर सकते हैं शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं उन्होंने कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल पिपरिया में कक्षा दसवीं परीक्षा का परिणाम सत प्रतिशत होने पर प्राचार्य डॉ विनोद पांडे को को बधाई दी जिसका सभी अतिथियों ने तालियो से स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल केसरवानी ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह बच्चे कल देश संभालेंगे देश का भविष्य है कल कौन बच्चा क्या बन जाए कहां नहीं जा सकता नीव मजबूत होनी चाहिए हमारी सरकार सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रही है पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लखन श्रीवास्तव ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए पढ़ लिखकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी साथी शिक्षा के महत्व को बताया जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नए प्रवेशी नन्हे बच्चों का निश्चय ही स्वागत होना चाहिए तथा उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की माहिती योजना पर प्रकाश डालते हुए निशुल्क गण वेश, निशुल्क पाठ्यपुस्तक, निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना व छात्रवृत्ति के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया की शिक्षा विभाग की तरफ से तरफ से नीट तथा समस्त व्यावसायिक परीक्षा मंडल की प्रतियोगी परीक्षा का केंद्र जिले में ही बनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र जायसवाल, शासकीय हाई स्कूल पिपरिया की प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पांडे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडे, सुंदरलाल कवर्थ, शिवनारायण यादव, कमरुद्दीन सीएसी. आशा तिवारी प्रधान पाठक, विवेक सिन्हा, गणेश यादव, अमूल चंद्र झा, बृजेश शर्मा, अश्वनी मलिक, जरीना परवीन, संगीता तिवारी, अब्दुल कमर, शर्मिष्ठा दत्ता, कल्पना वर्मा, राजेश चौधरी, मेरी क्लारा बेक, गौरी शंकर, ललिता सिंह, प्रज्ञा सिंह, देवेंद्र साहू, पुष्पा सिंह, अभिलाषा श्रीवास्तव, व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन वीरांगना श्रीवास्तव प्रधान पाठक ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button