कर्मचारियों को उनके कार्यस्थलों में स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के किये जा रहे बेहतरीन प्रयास
बिलासपुर
मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए रेलवे चिकित्सालय के साथ ही साथ कर्मचारियों के कार्यस्थलों में भी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ अथवा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यस्थलों में कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु परामर्श भी दिया जा रहा है।
इसी संदर्भ में मंडल चिकित्सा विभाग द्वारा 28 जून घघ को बिलासपुर मंडल के मंडल नियंत्रण कक्ष में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परिचालन सहित विभिन्न विभागों के लगभग 117 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान कर्मचारियों के रक्तचाप, मधुमेह, हाइट व वेट जांच के साथ ही विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई
शिविर का आयोजन अनुबंधित चिकित्सक डॉ.पी के सरदार, डॉ अभिषेक, डॉ मनमीत टोपनो के मार्गदर्शन में किया गया तथा चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही। शिविर में चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों के लक्षण, प्रकार, बीमारियों से होने वाली हानियां तथा बचाव हेतु परहेज करने के अलावा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित परामर्श भी दिया गया।